बोकारो। इस्पात संयंत्र में चल रहे सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति सजगता और जिम्मेदारी की भावना को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत उन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जा रहा है जो कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का उत्कृष्ट रूप से पालन कर अन्य के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी क्रम में बीएसएल के परियोजना डिवीजन में ‘सेफ्टी अवॉर्ड कार्यक्रम’ का आयोजन परियोजना डिवीजन के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीश सेनगुप्ता द्वारा किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) बी. के. सरतापे उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) पी.एच. शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना खान) हेमू टोप्पो सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, परियोजना-सुरक्षा विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) सेनगुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को कार्यस्थल पर अपने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (PPEs) का नियमित और सही उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने ‘रोको-टोको’ संस्कृति को अपनाने तथा कार्यस्थल की हाउसकीपिंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने खतरों की पहचान और जोखिम मूल्यांकन की तकनीक को समझने तथा कार्य के दौरान व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाने की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। समारोह में सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं उत्कृष्ट 10 कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा विषयक स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया, जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारों के साथ 15 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जिसे विशिष्ट अतिथि श्री बी. के. सरतापे, पी.एच. शर्मा तथा हेमू टोप्पो द्वारा प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (परियोजना-सुरक्षा) राजेश शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (परियोजना-सुरक्षा) कौशल किशोर के द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
