विलासपुर। एनटीपीसी कोलडैम द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज ग्राम पंचायत सोझा और जुणी में चार माह के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत सोझा में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण तथा ग्राम पंचायत जुणी में बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में 25-25 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को नए कौशल सिखाकर उन्हें स्वावलंबी बनाना और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। यह प्रशिक्षण एनटीपीसी कोलडैम के सौजन्य से हिमकॉन शिमला द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर एनटीपीसी कोलडैम की अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री सुगाता दासगुप्ता एवं वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) डॉ. अंजुला अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ ग्राम पंचायत सोझा के प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रशिक्षण पाने वाली सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पहल के लिए एनटीपीसी कोलडैम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। महिलाओं ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते है और ग्रामीण स्तर पर रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे। एनटीपीसी कोलडैम स्थानीय समुदायों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। सीएसआर के तहत संचालित ऐसे कौशल विकास कार्यक्रम न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रहे हैं, बल्कि समाज के समग्र विकास में भी अहम योगदान दे रहे हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
