सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरुष वर्ग से हर्ष शर्मा तथा महिला वर्ग से सुश्री मनीषा छेत्री को चुना गया
सोनभद्र, सिंगरौली। बुधवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में मुख्यालय स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 संपन्न हुई। एनसीएल स्टेडियम, सिंगरौली में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने 1500 मीटर,100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप,हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस, हैमर व जैवलिन थ्रो, तीरंदाजी, 3000 मीटर साइकिल रेस, 4*100 मीटर रिले इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक मानव संसाधन/ प्रशासन, संजय सिन्हा एवं मुख्यालय स्तरीय जेसीसी मेम्बर्स एवं स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे |
प्रतियोगिता में कुल 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 64 पुरुष एवं 26 महिलाएं शामिल रहीं |मुख्यालय स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरुष वर्ग से हर्ष शर्मा तथा महिला वर्ग से सुश्री मनीषा छेत्री को चुना गया |गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु ऐसी अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
