खूनी राजकुमार नाटक को दर्शकों ने सराहा, अंतिम दिन उमड़ी दर्शकों की भीड़

दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में चल रहे तीन दिवसीय नाटक मंचन रविवार को देर रात समाप्त हो गया  । तीसरे दिन खूनी राजकुमार नाटक की शानदार प्रस्तुति हुई जिसे देख दर्शकों ने सराहना की। रविवार को खूनी राजकुमार नाटक दिखाया गया जिसमें राजा चंदन सिंह का कोई संतान नहीं हो रहा था तो उन्होंने ज्योतिषी को बुलाकर संतान नहीं होने की कारण जानना चाहा तो ज्योतिषी ने बताया कि राजन संतान तो होगा लेकिन वह खूनी एवं पापी होगा। ज्योतिषी के कहे अनुसार संतान राजा के घर में एक राजकुमार का जन्म होता हैं जो बाद मे अपने पिता राजा चंदन सिंह का खून करके राजपाठ स्वयं ले लेता है।
नाटक मंचन के जन्मदाता पूर्व प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव बताते हैं कि नाटक के माध्यम से टेढ़ा गाँव मे 1968 से सामाजिक जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा हैं, जिस समय कोई व्यवस्था नहीं थी तो लोग बिना साउंड के ही नाटक खेलते थे और दर्शक ढिबरी और लालटेन लेकर नाटक देखने आया करते थे।उन्होंने बताया कि उस समय टेढ़ा के अलावा दिघुल, नगवा, निमियाडीह, बघाडू, खजुरी तथा पकरी तक के लोग नाटक देखने आया करते थे। 
समापन समारोह के मुख्य अतिथि फुलवार गाँव के ग्राम प्रधान दिनेश यादव व विशिष्ट अतिथि राशिद अली, अनिल हलुवाई, जगतनारायण यादव सहित अन्य रहे। मुख्य अतिथि दिनेश यादव ने कहा कि टेढ़ा गाँव मे ऐतिहासिक नाटक मंचन की परम्परा रहीं हैं जो आज भी जिन्दा हैं। उन्होंने कहा कि नाटक की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं कि इस नाटक मंचन मे स्थानीय कलाकार ही अपनी भूमिका निभाते हैंजिससे ग्रामीण कलाकार भी अपनी कला को निखारते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी कला का जलवा बिखेरते हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव,कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, सत्यनारायण यादव, राजकुमार चेरो, मुनीलाल यादव, बृज किशोर यादव, घनश्याम यादव, ओमप्रकाश यादव, आकाश यादव, संतोष ऋषि सहित अन्य मौजूद रहे। नाटक मंचन का संचालन रमेश यादव एड. ने किया।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *