सीएमडी, अग्रवाल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता। निदेशक मंडल सहित बीसीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सभी सम्मानित सदस्य रहे उपस्थित।
धनबाद । कोयला भवन मुख्यालय में आज बीसीसीएल द्वारा कंपनी स्तरीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की। अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी) संचालन, संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना, निलाद्री रॉय सहित कंपनी स्तरीय सुरक्षा बोर्ड के सभी सम्मानित सदस्य उमेश कुमार सिंह (डीसीकेएस), ए.एम पॉल (बीसीकेयू), आर.के तिवारी (बीसीएमयू), शिशिर कुमार महतो (एआईटीयूसी), रंजय कुमार (जेएमएस) तथा वी.पी पांडे (केआईएमपी) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. पूनम दुबे, महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक (एचआरडी) अनूप कुमार रॉय, महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) पार्थासिस राम, महाप्रबंधक (वित्त) एम.एस. राजू, महाप्रबंधक (विद्युत् एवं यांत्रिकी) श्री आर.आर कर्ण, उप-महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) सुरेन्द्र भूषण, सीएमओ (सीएचडी) डॉ. बंदना सहित कोयला भवन मुख्यालय के सभी महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बीसीसीएल के खनन क्षेत्रों में सुरक्षित खनन प्रथाओं के अनुपालन, श्रमिक सुरक्षा, सुरक्षा जागरूकता के प्रचार-प्रसार, तथा अद्यतन सुरक्षा मानकों के पालन की समीक्षा करना था, जिससे ‘शून्य क्षति ’ के लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। इस क्रम में माइनिंग एवं सेफ्टी विभाग द्वारा पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पिछली बैठक के अनुवर्ती कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) प्रस्तुत की गई तथा खनन सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों एवं सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान बीसीसीएल सुरक्षा समिति द्वारा चिन्हित एवं प्रकाश में लाए गए विषयों पर उपस्थित सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों ने अपना मंतव्य एवं संबोधन सदन के सामने रखा, जिस पर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया तथा उपस्थित सेफ्टी बोर्ड सदस्यों की आम-सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए।
अपने अध्यक्षीय सह समीक्षात्मक वक्तव्य में सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि खनन उद्योग में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही न केवल उत्पादन बल्कि मानव जीवन के लिए भी जोखिमपूर्ण हो सकती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रबंधन, श्रमिक संगठनों और प्रत्येक कर्मी को इसकी निरंतर निगरानी एवं अनुपालन में समान रूप से सक्रिय रहना चाहिए। हमारा लक्ष्य हर हाल में ‘शून्य क्षति’ की ओर बढ़ना है, और इसके लिए तकनीकी नवाचार, सतत प्रशिक्षण तथा सुरक्षा संस्कृति को संगठन के प्रत्येक स्तर तक सशक्त करना आवश्यक है।
अपने संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि बीसीसीएल अपने सभी खनन क्षेत्रों में ‘शून्य क्षति ’ के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों के व्यापक उपयोग, उचित प्रचार-प्रसार और कर्मियों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में बीसीसीएल निरंतर कार्य कर रहा है।
निदेशक (तकनीकी) संचालन, संजय कुमार सिंह ने कहा कि खनन कार्यों में सुरक्षा केवल एक प्रक्रिया नहीं बल्कि मानव जीवन से जुड़ी संवेदनशील जिम्मेदारी है। हमें स्वार्थ की सीमाओं से ऊपर उठकर मानवीय कल्याण और सामाजिक सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए, क्योंकि सुरक्षित कर्मी ही किसी संगठन की सबसे बड़ी शक्ति हैं।
वही, निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना, निलाद्री रॉय ने कहा कि खनन क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक ठोस और व्यावहारिक दृष्टिकोण आवश्यक है। हर स्तर पर सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमें ऐसी प्रणाली विकसित करनी होगी जो जोखिमों को पहले से पहचान सके और उन्हें रोकने के उपाय सुनिश्चित कर सके।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के औपचारिक स्वागत, राष्ट्रगान एवं कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के की गयी। जिसके उपरांत खनन एवं अन्य क्षेत्रों में श्रमिकों के दुर्घटनावश हुए असामयिक निधन पर सभी ने दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति शपथ पत्र का सामूहिक वाचन किया तथा सभी ने सुरक्षा शपथ ली। महाप्रबंधक (सुरक्षा) संजय कुमार सिंह ने इसके उपरांत स्वागत वक्तव्य देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद् ज्ञापन के साथ हुआ। मंच संचालन मुख्य प्रबंधक (खनन) किशोर यादव ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
