सोनभद्र। जनपद के सभी थानों में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार द्वारा थाना चोपन पर आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई।
तत्क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा थाना पन्नूगंज में आयोजित समाधान दिवस में जनता की शिकायतें सुनी गईं तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह निर्देश दिए गए कि भूमि विवाद एवं राजस्व संबंधी समस्त प्रकरणों का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए, जिससे आमजन को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। इसी क्रम में सिटी सीओ रणधीर मिश्रा ने सदर कोतवाली में सदर तहसीलदार अमित सिंह द्वारा आए फरियादियों का फरियाद सुनी गई एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। थाना समाधान दिवस के दौरान जनपद के सभी थानों पर कुल 99 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से पुलिस से संबंधित 12, राजस्व से संबंधित 87 शामिल रहे। कुल 10 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु 12 संयुक्त टीमें गठित की गई हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
