एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड: पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने अपना 2000वाँ रैक सफलतापूर्वक प्रेषित किया

हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना (पीबी-सीएमपी) ने 7 नवंबर 2025 को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए रैपिड लोडिंग सिस्टम (आरएलएस) के माध्यम से अपना 2000 वाँ रैक सफलतापूर्वक प्रेषित किया। इस ऐतिहासिक 2000वें रैक को  पवन कुमार रावत, महाप्रबंधक (इंफ्रा) द्वारा परियोजना के विभागाध्यक्षों एवं रैपिड लोडिंग सिस्टम से जुड़े कर्मियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

पकरी बरवाडीह परियोजना ने अपने आरएलएस के परिचालन के बाद से लगातार नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। परियोजना ने 20 सितम्बर 2024 को पहला रैक 4 मई 2025 को 500वाँ रैक, तथा 8 जुलाई 2025 को 1000वाँ रैक प्रेषित किया था। महज एक वर्ष से कुछ अधिक समय में 2000वाँ रैक प्रेषण करना परियोजना की संचालन क्षमता और दक्षता का उत्कृष्ट प्रमाण है।

वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक 7 नवम्बर 2025 तक आरएलएस के माध्यम से कुल 1662 रेक प्रेषित किए जा चुके हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 330 रेक प्रेषित किए गए थे। यह उपलब्धि परियोजना की निरंतर बढ़ती उत्पादकता और कार्यकुशलता को दर्शाती है। रैपिड लोडिंग सिस्टम, एक अत्याधुनिक स्वचालित कोयला लोडिंग सुविधा है, जिसने कोयला प्रेषण प्रक्रिया को और भी तेज, सटीक एवं सुरक्षित बना दिया है। इस प्रणाली से समय, ऊर्जा एवं लागत की उल्लेखनीय बचत के साथ-साथ लॉजिस्टिक प्रबंधन और उत्पादन क्षमता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह उपलब्धि एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की आधुनिक तकनीक अपनाने और सर्वोत्तम औद्योगिक प्रथाओं के माध्यम से संचालन दक्षता, स्थिरता और उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रतिबद्धता को पुनः सशक्त रूप से रेखांकित करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *