कोल इंडिया लिमिटेड के स्थापना दिवस पर ईसीएल द्वारा 2,718 पदोन्नति आदेश जारी।

संकतोड़िया। : ईसीएल ने कोल इंडिया लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर कर्मचारी कल्याण और संगठनात्मक प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विभिन्न ग्रेड व विभागों में अपने कर्मचारियों को कुल 2,718 पदोन्नति आदेश जारी किए।

ये पदोन्नति आदेश ईसीएल के सभी परिचालन क्षेत्रों और विभागों के माध्यम से वितरित किए गए। इनमें से 562 पदोन्नतियाँ सुरक्षा विभाग के कर्मियों को प्रदान की गईं, जो ईसीएल के कार्यस्थलों पर सुरक्षा, सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने में उनकी समर्पित सेवाओं और योगदान का सम्मान है।

यह व्यापक पदोन्नति पहल ईसीएल की अपने कर्मचारियों के कड़ी मेहनत, दक्षता और योगदान को निरंतर पहचान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। साथ ही, यह कर्मचारी मनोबल बढ़ाने और निष्पक्ष एवं समयबद्ध कैरियर प्रगति के माध्यम से संगठन की उत्पादकता में वृद्धि के प्रति कंपनी के प्रयासों के अनुरूप है।

इस अवसर पर ईसीएल प्रबंधन ने सभी पदोन्नत कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी और उनसे अपेक्षा की कि वे संगठन के लक्ष्यों की प्राप्ति में और अधिक समर्पण, प्रतिबद्धता तथा ऊर्जा के साथ योगदान देते रहें, ताकि कोल इंडिया लिमिटेड की गौरवशाली विरासत को और सशक्त बनाया जा सके।

सीआईएल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया यह कदम संगठन और उसके मानव संसाधन—जो उसकी सबसे बड़ी शक्ति हैं—के सम्मिलित विकास और प्रगति का प्रतीक है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *