एनसीएल मुख्यालय में सीवीओ सीआईएल  ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने दिया सतर्कता का मंत्र

सोनभद्र/सिंगरौली।मंगलवार को एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्र ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने एनसीएल मुख्यालय में सतर्कता व्याख्यान दिया । 

इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी बी.साईराम,निदेशक(मानव संसाधन)मनीष कुमार, 

निदेशक(वित्त)रजनीश नारायण,

 निदेशक (तकनीकी/संचालन)सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना और योजना)  आशुतोष द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार जयसवाल एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।

अपने उद्बोधन के दौरान  ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष का सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ यह बताता है कि सभी कर्मी सतर्कता अधिकारी  हैं। उन्होंने, निर्णयन प्रक्रिया में निवारक सतर्कता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सत्यनिष्ठ कर्मी संस्थान की पूँजी होते हैं। मैराथन प्रशिक्षण, सतत ज्ञान वर्धन के साथ तकनीकी नवाचार   

के संयोजन के बल पर आत्मविश्वास के साथ कंपनी और राष्ट्र हित में साहसिक निर्णय लेने हेतु उपस्थित सभी को प्रेरित किया ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में एनसीएल ने नेतृत्वकर्ता पैदा करने की नर्सरी के रूप में ख़ुद को स्थापित किया है जो इसकी मज़बूत कार्यसंस्कृति को परिलक्षित करता है ।

मानव रहित आधुनिक डिजिटल और तकनीकी के प्रयोग में एनसीएल को अव्वल बताते हुए उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में उत्पादन, प्रेषण और अन्य मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कंपनी को सराहा ।

साथ ही एनसीएल की गृहणियों को दी गई फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम को  अनूठा बताते हुए उन्होंने इसके लिए एनसीएल प्रबंधन को बधाई दिया ।

इसके पूर्व अपने उद्बोधन में सीएमडी बी. साईराम ने अपने उद्बोधन में एनसीएल में चल रही सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीकी नवाचार और भविष्य की योजना को रेखांकित किया  ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *