रविवार शाम तक वीरान हुआ मेला स्थल
अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्र के बरही गांव में तीन दिनों से चल रहा बेचूबीर मेला रविवार एकादशी की भोर मनरी बजने के साथ समाप्त हो गया।
और दूर दूर से अपनी मनोकामनाओं को लेकर आए लोग चौरी से दिया जाने वाला अक्षत चावल का दाना लेकर अपने अपने घरों को लौट गए और रविवार शाम तक बेचूबीर धाम वीरान हो गया।
भूत प्रेत से छुटकारा पाने एवं पुत्र प्राप्ति की कामना को लेकर लगा बेचूबीर का अंतरप्रांतीय मेला रविवार की भोर चार बजे मनरी बजने के साथ समाप्त हो गया।
मनरी बजने के पूर्व तीन बजे भोर में बेचूबीर बाबा के पुजारी ब्रजभूषण यादव सुरक्षा व्यवस्था के साथ चौरी से लगभग एक किलोमीटर दूर पटपड़ नदी में स्नान करने के लिए गए और वहां स्नान कर स्थानीय देवी देवताओं की पूजा करते हुए चार बजे भोर दौड़ते हुए चौरी पर पहुंचे और विशेष तरीके से चिग्घाड़ मार मार कर बेचूबीर की पूजा किए इसके साथ ही मनरी बजने लगा और लाखों की भीड़ चौरी के सामने चौरी से दिया जाने वाला अक्षत चावल का दाना पाने के लिए उमड़ पड़ा और जैसे ही लोगों को चावल का दाना मिला उनको मिला की उनकी सभी मनोकामना पूर्ण हो गई।
इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।
बेचूबीर चौरी के व्यवस्थापक रोशन लाल यादव ध्वनि विस्तारक यंत्र से भीड़ को कंट्रोल करने में लगे हुए थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
