एनटीपीसी सिंगरौली ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह– ‘चरणदास चोर’ नाट्य प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली ने 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक आयोजित किए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस वर्ष का थीम “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” था, और इसे पूरी सफलता के साथ आयोजन किया गया। सप्ताहभर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के बाद 01 नवम्बर 2025 को एनटीपीसी सिंगरौली के कर्मचारी विकास केंद्र के सरस्वती सभागार में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया और सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अतिथियों को सतर्कता शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहनशीलता का संकल्प लिया। सतर्कता विभाग द्वारा सुशोभन दास, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) ने स्वागत एवं परिचयात्मक संबोधन दिया। इसके बाद अंबेडकर स्कूल, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम में एक जीवंत और उत्साही माहौल बना। इस आयोजन में मुख्य अतिथि संदीप नायक,कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख,एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने संबोधन में सतर्कता और ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी कर्मचारियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक रहने की अपील की।

कार्यक्रम के एक प्रमुख आकर्षण के रूप में “चरणदास चोर” नाट्य प्रस्तुति थी। यह नाटक प्रसिद्ध लेखक हबीब तनवीर द्वारा रचित था और इसे श्री आशीष त्रिवेदी ने निर्देशित किया। नाटक का मंचन संकल्प संस्था, बलिया द्वारा किया गया, और इसने दर्शकों का दिल जीत लिया। नाटक में सतर्कता और समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को एक अद्वितीय और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया। मंच पर अभिनय की बारीकियां और कलाकारों का उत्साही प्रदर्शन कार्यक्रम में चार चांद लगाते रहे। नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में आशीष त्रिवेदी (गुरूजी), राहुल चौरसिया (चोर), तुषार पांडेय (सिपाही), ट्विंकल गुप्ता (रानी), शिवम कृष्ण (पंडित एवं मुनीब),यश गुप्ता (जमींदार),अभिमन्यु यादव (पुरोहित), प्रीतम (सैनिक 1 एवं बिरजू), प्रियांशु चतुर्वेदी (सैनिक एवं नृत्य),रितिक गुप्ता (मंत्री), रिया वर्मा (राहगीर),खुशी कुमारी (नृत्य), भाग्यलक्ष्मी (नृत्य), और खुशी (सखी – नृत्य) शामिल थे।

नाटक की प्रस्तुति के दौरान मंच परे कई महत्वपूर्ण योगदान रहे, जैसे कि सह निर्देशन, मेकअप और प्रॉपर्टी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी ट्विंकल गुप्ता और राहुल चौरसिया ने निभाई, वहीं संगीत की रचनाएं शिवम कृष्ण और तुषार पांडेय ने तैयार की। लाइटिंग का कार्य ट्विंकल गुप्ता और रिया वर्मा ने किया। कार्यक्रम की समग्र योजना और निर्देशन आशीष त्रिवेदी द्वारा किया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी मेहनत और उत्कृष्ट प्रयासों के साथ पुरस्कार जीते, जो उनके उत्साह को और बढ़ावा देने में सहायक रहे। इस कार्यक्रम में सतर्कता विभाग ने बड़े ही कुशलता से आयोजन को सफल बनाया और सुनिश्चित किया कि इस साल का सतर्कता जागरूकता सप्ताह हर दृष्टिकोण से यादगार बन सके।

कार्यक्रम में  पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (रसायन बीई एवं नगर प्रशासन),  सुशोभन दास (सतर्कता अधिकारी), श्री नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक (मा.सं. एवं राजभाषा) सहित सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारी परिवार, टाउनशिप परिसर स्थित विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *