बोकारो।कार्यस्थल में सुरक्षा मानकों और नियमों के अनुपालन के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के साथ-साथ संयंत्र में सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को पुख्ता बनाने के प्रति बीएसएल प्रबंधन पूर्णत: प्रतिबद्ध है. सुरक्षा अभियंत्रण विभाग, विभागीय सुरक्षा अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित शीर्ष प्रबंधन भी बारीकी से हर सुरक्षा पहलु की समीक्षा कर रही है, साथ ही पीपीई किट का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल और कर्मियों के सुरक्षा प्रशिक्षण पर फोकस किया जा रहा है. संयंत्र के विभिन्न शॉप्स में सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश, एसओपी इत्यादि भी पोस्टर -नर के माध्यम से प्रमुखता से प्रदर्शित किए जा रहे हैं. सुरक्षा के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस के इस अभियान के तहत संयंत्र परिसर के अंदर सड़क सुरक्षा के प्रति कर्मियों को जागरूक करने तथा रोको- टोको जैसी गतिविधियों का भी नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है. इस श्रृंखला में एसएमएस-2 एंड सीसीएस विभाग में सीजीएम श्री डी के सक्सेना की अगुवाई में विभागीय सुरक्षा टीम द्वारा कर्मियों को सड़क सुरक्षा के प्रति अवगत कराया गया. सभी उपस्थित कर्मियों ने इस अभियान को सफल बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और सुरक्षा संदेश दूसरों तक भी पहुंचाने का संकल्प लिया.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
