राकेश जायसवाल
डाला (सोनभद्र)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को पटेल सेवा समिति द्वारा डाला नगर की नई बस्ती स्थित आशा पैलेस में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र सिंह पटेल उर्फ गुड्डू पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अनिल सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जेई संजय सिंह पटेल और डाला चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पटेल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद अध्यक्षता कर रहे योगेंद्र सिंह पटेल उर्फ गुड्डू पटेल ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र ओढ़ाकर और सरदार पटेल का चित्र भेंट कर किया इस अवसर पर सरदार पटेल को एकता का प्रतीक और भारत के प्रति योगदान को नमन करते हुए मुख्य अतिथि अनिल सिंह पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ संकल्प और दूरदृष्टि से भारत की 562 रियासतों को एकसूत्र में जोड़ा, वह उनके अटूट राष्ट्रभक्ति भाव का प्रतीक है। हमें उनके विचारों को आत्मसात कर समाज में एकता, अनुशासन और सेवा की भावना को सशक्त बनाना चाहिए।

डाला चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे देश को एक धागे में पिरोने का कार्य किया। उनके द्वारा स्थापित प्रशासनिक व्यवस्था आज भी राष्ट्र की रीढ़ के रूप में कार्य कर रही है।जेई संजय सिंह पटेल ने कहा कि पटेल सेवा समिति का यह प्रयास सराहनीय है, जो सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में डॉ. राकेश सिंह पटेल ने कहा कि भारत की अखंडता का श्रेय सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व को जाता है।व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि सरदार पटेल केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारत के वास्तविक शिल्पकार थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की विचारधारा हर उस भारतीय के लिए प्रेरणा है जो जाति-पांति और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए सोचता है।
आज देश को फिर उसी एकता और समर्पण की भावना की आवश्यकता है, जो सरदार पटेल के समय थी।समारोह में रमाशंकर सिंह पटेल, आजाद भाई पटेल, कल्लू सिंह पटेल, विनय पटेल, दीपक कुमार पटेल, अंशु पटेल, सर्वेश पटेल, राजेश पटेल, विकास पटेल, उत्तम मिश्रा, संतोष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं युवा मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र सिंह पटेल ने प्रभावशाली ढंग से किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
