कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कार्मिकों को किया गया सम्मानित

बीसीसीएल में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन

धनबाद। बीसीसीएल में आज सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों तथा मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कंपनी के 15 अधिकारियों तथा मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 03 कर्मचारियों सहित कुल 18 कार्मिकों का सेवानिवृत्ति सम्मान तथा अभिनन्दन किया गया।  

कोयला भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया ने की। अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  कुमार मनोज, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन)  अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (प्रशासन)  अर्पण घोष, उप-महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) श्री सुरेन्द्र भूषण के अतिरिक्त विभिन्न श्रमिक संगठनों के सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, मुख्यालय के अन्य सभी महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के  विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मी के साथ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले‌ कार्मिकों के परिजन भी उपस्थित रहें।

सेवानिवृत्त कर्मियों हेतु सम्मान-पत्र वाचन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसके उपरांत सेवानिवृत्त कार्मिकों को अंग-वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया ने सेवानिवृत्त सभी कार्मिकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी का योगदान इस कंपनी की उपलब्धियों का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंनें कहा की सेवानिवृत्ति केवल एक औपचारिक पड़ाव है, यह उस गौरवशाली यात्रा का महत्वपूर्ण बिंदु है, जिसे आपने परिश्रम और समर्पण के साथ पूरा किया है। उन्होंनें सभी कार्मिकों को खुद को व्यस्त रखने, स्वास्थ्य लाभ लेते हुए अपने संचित धन के समझदारी पूर्वक उपयोग की सलाह के साथ कहा कि अपने जीवन के नए अध्याय को भी उसी विवेक और संतुलन के साथ जिएं, जैसा आपने अपने सेवाकाल में प्रदर्शित किया।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल के भिन्न विभागों एवं क्षेत्रों से अक्टूबर माह में 15 अधिकारियों एवं 128 कर्मचारियों सहित कुल 143 कार्मिक कंपनी से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होने वाले कंपनी के सभी 15 अधिकारियों और मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने 03 कर्मचारियों के लिए कोयला भवन मुख्यालय में आज उपरोक्त समारोह का आयोजन हुआ। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए सभी क्षेत्रों में भी सम्मान समारोह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में शामिल रहें –  अशोक कुमार, महाप्रबंधक (असैनिक),  धर्मेन्द्र मित्तल, महाप्रबंधक (खनन), बिनोद कुमार बिमल, महाप्रबंधक (उत्खनन), श्री सुभासीस घोष, मुख्य प्रबंधक (खनन), श्री उत्पल सरकार, मुख्य प्रबंधक (खनन),  बिरेन्द्र कुमार महतो, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन),  चन्द्र मोहन सिंह, प्रबंधक (खनन),  योगेन्द्र प्रसाद, प्रबंधक (खनन),  आशीष कुमार मंडल, प्रबंधक (सर्वेक्षण),  राणा संतोष कुमार सिंह, प्रबंधक (मानव संसाधन),  सुनील कुमार सिंह, उप प्रबंधक (खनन),  खगेन्द्र नाथ महतो, वरीय अधिकारी (सर्वेक्षण),  रजत कुमार घटवारी, सहायक प्रबंधक (वित्त),  जितेन्द्र प्रसाद, सहायक अभियंता (विद्युत् एवं यांत्रिकी) एवं  बिजेंद्र शर्मा, सहायक अभियंता (विद्युत् एवं यांत्रिकी)।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बीसीसीएल परिवार का हिस्सा होने पर गर्व व्यक्त किया। कर्मियों ने कंपनी के साथ बिताए अपने लंबे सफर को यादगार बताते हुए इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (राजभाषा)  उदयवीर सिंह  ने किया।  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *