धनबाद। बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल तथा श्रीमती अर्चना अग्रवाल द्वारा 11वें एशियन माइनिंग कांग्रेस एवं अंतरराष्ट्रीय माइनिंग प्रदर्शनी के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक संध्या का जे० डब्ल्यू० मैरियट, कोलकाता में गरिमामय संचालन किया गया। कार्यक्रम की शोभा प्रसिद्ध गायिका **पद्मश्री श्रीमती शुभा मुद्गल की सुमधुर एवं भावप्रवण प्रस्तुति से और भी अधिक बढ़ गई। उनकी गायन शैली ने सभागार में विरासत, कला-संवेदना और सांस्कृतिक गरिमा का सुंदर वातावरण निर्मित किया। इसी दौरान, दिन में मनोज कुमार अग्रवाल ने बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण में आयोजित अंतरराष्ट्रीय माइनिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहाँ विभिन्न संगठनों द्वारा खान प्रौद्योगिकी, सुरक्षा समाधान तथा सतत् खनन के क्षेत्र में नवाचार एवं उन्नत तकनीकी उपायों का प्रदर्शन किया गया। बीसीसीएल का संकल्प है कि खनन उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों, सामूहिक भावना और समग्र विकास को निरंतर प्रोत्साहित किया जाए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
