सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनपद में आयोजित किए जाएँगे विविध कार्यक्रम – जिलाधिकारी

सोनभद्र। जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘सरदार/150 एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत 31 अक्टूबर, 2025 को जनपद सोनभद्र में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि पद यात्रा यूनिटी मार्च (यूनिटी मार्च का शुभारम्भ पटेल प्रतिमा/चित्र माल्यार्पण उपरान्त किया जाएगा। समापन के अवसर ‘आत्मनिर्भर पर भारत शपथ का आयोजन किया जाएगा। जनपद स्तर पर प्रातः 08.00 बजे  सांसद/ विधान सभा/विधान परिषद के सदस्यगण के नेतृत्त्व में डायट परिसर, उरमौरा से पद यात्रा बढ़ौली , सदर  तहसील गेट से वापस पुनः बढ़ौली  होते हुए डायट परिसर में समाप्त होगी। पद यात्रा में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, युवा प्रतिनिधि, स्वयंसेवक, एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं मंगल दल के सदस्यों तथा स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी आदि सम्मिलित होंगें। विकास खण्ड स्तर पर प्रातः 08.00 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में युवक एवं महिला मंगल दलों के माध्यम से यूनिटी मार्च का आयोजन होगा। कलेक्ट्रेट/ विकास भवन परिसर के साथ ही विविध स्थलों पर व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । कलेक्ट्रेट परिसर में ओ0डी0ओ0पी0 व स्वदेशी मेले का आयोजन, ग्राम पंचायत/विकास खण्ड स्तर पर मंगल दल के सदस्यों के माध्यम से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन तथा सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। माई भारत पोर्टल के माध्यम से अधिकाधिक युवाओं का पंजीकरण कराते हुए निबंध प्रतियोगिता /पॉडकास्ट/प्रश्नोत्तरियों व राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *