नवानगर ने महुली के हराकर दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता पर किया कब्जा

 नवानगर बना दो दिवसीय अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का चैंपियन

बीजपुर/सोनभद्र। महुली के बड़ादेव (डीहबाबा) के ग्राउंड में चल रहे दो दिवसीय प्रथम अन्तर्राज्जीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में नवानगर ने महुली को  हराकर फाइनल के खिताब पर कब्जा कर लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों ने भाग लिया। नॉकआउट आधार पर चले मैच में सेमीफाइनल में महुली, चरचरी, जिगनहवा, नवानगर टाइम पहुची। जिसमें महुली ने चरचरी को और नवानगर ने जिगनहवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
 फाइनल में सर्वप्रथम मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष  जीत सिंह खरवार, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अमरेश तिवारी सह अतिथियों के साथ खिलाड़ियों से परिचय करके खेल शुरू कराया। फाइनल मैच में दर्शकों से भरे मैदान में रोमांचक मुकाबले में मैच को एकतरफा बनाते हुए नवानगर ने महुली को 6 के मुकाबले 26 अंको से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया। निर्णायक की भूमिका रवीन्द्र और शैलेंद्र ने निभाई।  प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दिवाकर , श्यामणारायण सिंह विष्णु कांत दुबे, राहुल तिवारी, रामकिसुन गौड़, हरख लाल गौड़, शिवकुमार, प्रजापति, रामकरण गौड़, राजदेव गौड़ व हजारों के संख्या में दर्शकगण रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र, मनोज, सुरेंद्र, नागेश के साथ साथ समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों को महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *