बोकारो। इस वर्ष 27 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2025 तक की अवधि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाई जा रही है. इस पृष्ठभूमि में बीएसएल के इस्पात भवन में आज दिनाँक 27 अक्टूबर को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उदघाटन किया. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक(माइंस) विकास मनवटी , अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन) अनुप कुमार दत्त, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ, श्री ज्ञानेश झा सहित मुख्य महाप्रबंधकगण एवं वरीय अधिशासी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के शुभारम्भ पर सरदार वल्लभभाई पटेल को बीएसएल के वरीय अधिकारीयों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया. तदुपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सभी को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. मुख्य महा प्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा ने उपस्थित समूह को “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर सतर्कता विभाग के तत्वावधान में पूर्व में आयोजित तथा होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, इस्पात मंत्री और सीवीसी के संदेश को पढ़ा गया.
अधिशासी निदेशक(मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने अपने संबोधन में सभी को व्यावसायिक शिष्टाचार, कामकाज में नैतिकता और सत्यनिष्ठा के मूल्यों को अपनाने का सन्देश दिया. कार्यक्रम का संचालन एवं समापन पर धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती चित्रा पराशर, वरीय प्रबंधक (सतर्कता) ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
