सोनभद्र। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अग्रणी अनुषंगी और भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों और इकाइयों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है “सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी”, जो संगठन के सदस्यों को समेकित रूप से निष्ठा, पारदर्शिता और सुचिता के प्रति जागरूक करने का संदेश देता है। आगामी दो नवंबर तक आयोजित हो रहे इस सप्ताह के दौरान एनसीएल सतर्कता विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें सत्यनिष्ठा सपथ, निबंध, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, प्रशिक्षण और विकास सत्र, क्विज़, चित्रकला, नारा लेखन, नाट्य, नुक्कड़ प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल हैं। साथ ही, स्थानीय कॉलेजों, विद्यालयों और ग्राम सभाओं में जन-जागरूकता अभियान चलाकर और संगोष्ठी आयोजित कर सतर्कता के महत्व को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचाया जा रहा है। इस अवसर पर यह भी उल्लेखनीय है कि एनसीएल द्वारा 18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक तीन माह का “निवारक सतर्कता अभियान” भी चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य संगठन के प्रत्येक स्तर पर निवारक सतर्कता उपायों को सुदृढ़ करना और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को संस्थागत रूप देना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
