रामागुंडम । केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के सदस्य एवं एनटीपीसी लिमिटेड के पूर्व निदेशक (संचालन) रमेश बाबू वी ने शनिवार को एनटीपीसी रामागुंडम सुपर थर्मल पावर स्टेशन का दौरा किया। उनके आगमन पर कार्यकारी निदेशक (रामागुंडम एवं तेलंगाना) चंदन कुमार सामंत सहित सभी महाप्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
दौरे के दौरान रमेश बाबू वी ने तेलंगाना स्विचयार्ड का निरीक्षण किया और नवनिर्मित तेलंगाना सुरक्षा परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने तेलंगाना संयंत्र एवं मियावाकी प्लांटेशन का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने 176 मेगावाट सौर परियोजना तथा 100 मेगावाट फ्लोटिंग सौर परियोजना का निरीक्षण करते हुए एनटीपीसी की सतत और नवीकरणीय ऊर्जा विकास के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। अपनी यात्रा पूर्ण करने के उपरांत उनका प्रस्थान 26 अक्टूबर 2025 को निर्धारित है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
