दुद्धी/सोनभद्र। कस्बा स्थित प्राचीन शिवाजी तालाब पर होने वाले चार दिवसीय डाला छठ महापर्व के मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं अधिशासी अधिकारी अमित कुमार व एसडीओ तीर्थ राज मौर्य ने तहसील तिराहा से लेकर शिवाजी तालाब तक जाने वाले मार्गो में लगे सभी विद्युत खम्भों व पास में लगे ट्रांसफार्मर से हो रहे सप्लाई का भी विधिवत जायजा लिया। जिससे छठ पर्व के दौरान बिजली से किसी प्रकार की किसी भी श्रद्धालु को दुविधा ना हो और आमजन मानस भी सुरक्षित रूप से त्योहार मनाए इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने साफ सफाई पानी बिजली सहित तालाब के अंदर लगाए गए बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, पानी के झरने सहित श्रद्धालुओं के बैठने हेतु व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभासद धीरज जायसवाल लाइनमैन कृपा शंकर अग्रहरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
