इस तरह की प्रतियोगिताएं गांवों में होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों की प्रतिभा निखरेगी – मान सिंह गोड़
बीजपुर/सोनभद्र। ग्राम पंचायत महुली में दो दिवसीय अंतरराज्जीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ ने खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त करके व पूजन पाठ करके किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद मानसिक व शारीरिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी हैं और इस तरह की प्रतियोगिताएं गांवों में होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों की प्रतिभा निखरेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जिगनहवा ए और महुली सी के बीच खेला गया जिसमें जिगनहवा ए के 32 अंक के मुकाबले महुली सी ने मात्र 17 अंक पाया और जिगनहवा ए 15 अंको से विजयी घोषित हुई। निर्णायक की भूमिका रविन्द्र और शैलेंद्र ने निभाई। कबड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष रामकरन नेताम ने बताया कि गांवों में इस तरह की अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई हैं और भविष्य में इसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित होती रहेगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिव कुमार प्रजापति, विनोद कुमार यादव, राम लखन, राम ईश्वर, यशवंत सिंह के साथ साथ समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
