सीएचसी में महिला चिकित्सा अधिकारी की हुई तैनाती

 मेडिकल अफसर के पद पर एनसीडी क्लीनिक सीएचसी में होंगी सेवा

दुद्धी, सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में शनिवार के दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के पत्र संख्या 4770 दिनांक 13 अक्टूबर के क्रम में योगदान हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत डॉ मुस्कान पुत्री कमल कुमार कानू पूर्व चेयरमैन दुद्धी नगर पंचायत का मेडिकल ऑफिसर संविदा के पद पर एन.सी.डी क्लीनिक सामुदायिक स्वास्थ्य दुद्धी में डॉक्टर शाह आलम चिकित्साधिक्षक सीएचसी दुद्धी ने कार्यालय पर डॉ. मुस्कान गुप्ता को स्वास्थ्य सेवा देने हेतु जॉइनिंग कराया,जिसके बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा ।
    डॉक्टर मुस्कान के माता-पिता भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं,कि उन्ही के क्षेत्र में उनकी पुत्री अब स्वास्थ्य सेवा करेंगी, जॉइनिंग करने के दौरान डॉक्टर मुस्कान के माता-पिता की आंखें नम हो गई और उन्होंने ने नम आंखों से कहा कि आज थोड़ा ही सही मेरा सपना साकार हुआ मेरी बेटी राजनीतिक क्षेत्र में तो नहीं सामाजिक व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपना योगदान देगी, जो मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है, वही मुस्कान की जॉइनिंग होने के बाद उनके शुभचिंतकों ने उन्हें व उनके माता पिता को बधाई दिया, डॉक्टर शाह आलम ने बताया कि सरकार द्वारा चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एन.सी.डी क्लीनिक में मेडिकल ऑफिसर के पद पर डॉ. मुस्कान गुप्ता की नियुक्ति संविदा पर हुई है जिससे इस क्षेत्र के आम जनमानस को सरकार की चल रही स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा जो सीएचसी के लिए भी एक सुखद सन्देश है। इस मौके पर डॉ संजय गुप्ता संजय गुप्ता बीपीएम संदीप सिंह सुनीता कमल, मनोरमा जायसवाल, कृपा शंकर, सहित क्षेत्र के पत्रकार बंधु व सीएचसी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *