धनबाद। सूर्योपासना और लोक-आस्था के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर आज दीक्षा महिला मंडल, बीसीसीएल द्वारा नेहरू कॉम्प्लेक्स, कोयला नगर में छठ व्रतियों के बीच प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैया सहित मंडल की अन्य सभी सम्मानित सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान कल से आरंभ हो रहे चार-दिवसीय महापर्व छठ के प्रथम दिन ‘नहाय-खाय’ हेतु व्रतियों एवं उनके परिजनों के बीच प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया।
अपने संबोधन में श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने कहा कि छठ भारतीय संस्कृति की अद्वितीय परंपरा है, जो श्रद्धा, शुचिता, संयम, और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल का दीक्षा महिला मंडल सदैव समाजोपयोगी कार्यों में अग्रणी रहा है और ऐसी पहलें संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ बनाती हैं। श्रीमती अग्रवाल ने व्रतियों एवं उनके परिजनों को महापर्व छठ की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस पर्व के माध्यम से हम सभी को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक सद्भावना की भावना को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पूजा, काली पूजा, छठ समिति, कोयला नगर के सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से सहयोग किया। अवसर पर कोयला भवन मुख्यालय के कई कर्मी तथा स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने व्रतियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
