बिहार के भावपूर्ण गीतों और धुनों से छठ के लिए जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया गया
कल दिल्ली क्षेत्र से 30 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं
दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर उदघोषणा प्रणालियों के माध्यम से पारंपरिक भोजपुरी छठ गीत बजाए जा रहे हैं
नई दिल्ली। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित करने के लिए भारतीय रेलवे देश भर में 12,000 से ज़्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी व्यापक प्रयास को जारी रखते हुए, उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने कल चलाई गई30 स्पेशल ट्रेनों के बाद आज दिल्ली क्षेत्र से 28 स्पेशल ट्रेनें सफलतापूर्वक चलाईं। यह प्रयास छठ श्रद्वालुओं को सुरक्षित और आरामदायक तरीके से उनके घरों तक पहुँचाने पर केन्दित है। आज चलाई गईं स्पेशल रेलगाडि़यों नई दिल्ली: 8 विशेष ट्रेनें + 1 अनिर्धारित ट्रेन ऑन डिमांड, आनंद विहार टर्मिनल: 7 विशेष ट्रेनें, शकूरबस्ती : 5 विशेष ट्रेनें दिल्ली जंक्शन: 3 विशेष ट्रेनें
हजरत निज़ामुद्दीन : 2 विशेष ट्रेनें, शामली : 1 विशेष ट्रेन रोहतक : 1 विशेष ट्रेन है।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ये विशेष सेवाएं प्रमुख गंतव्यों तक चलाई जा रही हैं ।
*स्टेशनों पर एक अनोखा सांस्कृतिक स्वागत*
एक अनूठी और हृदयस्पर्शी पहल के तहत, दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों – नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, निज़ामुद्दीन और गाजियाबाद में स्टेशन उदघोषणा प्रणालियों के माध्यम से पारंपरिक भोजपुरी छठ गीत बजाए जा रहे हैं । लोक आस्था का महापर्व छठ , अपने मधुर लोकगीतों के बिना अधूरा है। यह अनूठी पहल यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने और श्रद्वालुओं को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान से जोड़ने के लिए की गयी है । जैसे ही ट्रेनें स्टेशनों पर पहुँचती हैं, यात्रियों का स्वागत इन परिचित धुनों से होता है, जो स्टेशन के माहौल को तुरंत बदल देती हैं और यात्रियों को त्योहार की भावना से जोड़ देती हैं।
*यात्रियों ने रेलवे की व्यवस्था की सराहना की*
यात्रियों ने बेहतर व्यवस्था और सांस्कृतिक स्वागत के लिए रेलवे की सराहना की: नई दिल्ली से बिहार के अभयपुर जा रही एक महिला यात्री कुसुम देवी ने कहा, “जब छठ के गीत कानों में पड़ते हैं तो बहुत अच्छा लगता है , यह एक यादगार अनुभव है। इस बार भारतीय रेलवे की व्यवस्थाएँ बेहतरीन हैं।”
सीवान की एक यात्री कुमारी शोभा ने कहा, ” छठ पर्व हमारे दिल के बहुत करीब है, बिहारियों के लिए इसका विशेष महत्व है । इस बार इतनी अच्छी व्यवस्था के लिए मैं भारतीय रेलवे की आभारी हूँ।”
सीवान के एक अन्य यात्री संदीप कुमार सिंह ने परिचालन दक्षता को सराहते हुए कहा, “रेलवे ने टिकट व्यवस्था, सफ़ाई, मोबाइल शौचालय, कतार व्यवस्था, अतिरिक्त टिकट काउंटर जैसी व्यापक व्यवस्थाएँ की हैं। इस बार रेलवे ने हमारे छठ पर्व को खास बना दिया है।” छठ पूजा श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सुरक्षित, कुशल और सांस्कृतिक रूप से अनुकूल यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
