दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे में स्थित शिवाजी तालाब पर होने वाले डाला छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। छठ पूजा को लेकर शिवाजी तालाब पर बने छठ घाट पर साफ सफाई टेंट की व्यवस्था सहित अन्य चीजों को लेकर तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीएम दुद्धी निखिल यादव व सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने संयुक्त रूप से शिवाजी तालाब पर बने छठ घाट का निरीक्षण किया और हो रही तैयारियां का जायजा लिया।
एसडीएम और सीओ ने छठ घाट पर लग रहे टेंट, साफ सफाई, और तालाब की गहराई के बाबत जानकारी लिया साथ ही लाइट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी और साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि छठ व्रतधारी महिलाओं को कोई भी परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान देवेश मोहन, पंकज अग्रहरि, प्रेम नारायण उर्फ मोनू, मनीष जायसवाल, एसआई श्याम जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
