बीजपुर सब्जी मंडी में बने चबूतरे टूटकर खंडहर में तब्दील

शाम होते ही मंडी के टूटे फूटे चबूतरे पर शराबियों और गजेड़ियों का जमावड़ा

बीजपुर / सोनभद्र। स्थानीय बाजार स्थिति रामलीला मैदान के बगल में वर्षों पुराना सब्जी मंडी इन दिनों अपनी दुर्दशा पर खुद आंसू बहा रहा है।लगभग दो दशक पूर्व एनटीपीसी रिहंद ने अपने सीएसआर कोटे से आस पास क्षेत्र के ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सब्जी मंडी का निर्माण कराया था मंडी में सब्जी व्यवसायियों के लिए तमाम चबूतरे भी बनवाये थे जिस पर बैठ कर ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायी सब्जी बेचकर अपना जीविकोपार्जन करते है।लेकिन देखरेख व मरम्मत के अभाव में इस समय मंडी में बने तमाम चबूतरे टूटकर खंडहर में तब्दील हो चुके है जिनकी सुधि लेने वाला कोई नही है।
   इतना ही नही पर्याप्त लाइट की व्यवस्था न होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर शाम होते ही मंडी के टूटे फूटे चबूतरे पर शराबियों और गजेड़ियों का जमावड़ा होता है  जिससे आम लोग वहां जाने से कतराते हैं।मंडी में चारो तरफ कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है सरकारी सफाई कर्मी को भी फुर्सत नही है कि कभी इस मंडी की सफाई के लिए भी निकाल सके।जबकि प्रत्येक रविवार को यहाँ साप्ताहिक बाजार लगता है जिसमें एनटीपीसी के कर्मचारी सीआईएसएफ कर्मी समेत लगभग 30 से 35 किमी दूर  दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाजार करने आते हैं बावजूद कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस मंडी के जीर्णोद्धार का जिम्मा लेने को तैयार नहीं हैं। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान बीजपुर प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता ने बताया कि एनटीपीसी ने बना कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दिया है मरम्मत और साफ सफाई ग्राम पंचायत से कराया जाता है हमने टूटे चबूतरों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव  भेजा है जल्द काम लगा कर पुनर्निर्माण कराया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *