बीसीसीएल द्वारा कोयला नगर में मानसरोवर तालाब, छठ घाट एवं कॉलोनी क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान

विभिन्न क्षेत्रों में भी स्वच्छता गतिविधियों तथा कतरास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

धनबाद। विशेष अभियान 5.0 (स्पेशल कैंपेन 5.0) के तहत आज बीसीसीएल द्वारा मुख्यालय स्तर पर तथा विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ, सुरक्षित एवं हरित वातावरण को बढ़ावा देना, कर्मचारियों एवं समुदाय में जिम्मेदारी की भावना विकसित करना तथा स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। मुख्यालय स्तर पर कोयला नगर कॉलोनी क्षेत्र, मानसरोवर तालाब, छठ घाट एवं डायमंड क्लब परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही शहीद स्मारक चौक पर भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  कुमार मनोज, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन)  अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री अर्पण घोष, विभागाध्यक्ष (वीआईपी सेल)  डी.के. भगत, विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती किरण रानी नायक सहित कोयला भवन मुख्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। डीसीकेएस के श्री अनिल कुमार सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की और सामूहिक श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह व्यक्तिगत अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ कार्यस्थल और स्वच्छ समुदाय न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह संगठन की उत्पादकता, दक्षता और सकारात्मक कार्यसंस्कृति को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने सभी से स्वच्छता को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

इसी क्रम में, ब्लॉक-II क्षेत्र एवं ईस्टर्न झरिया क्षेत्र में भी विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए, जिनमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यालय परिसरों एवं आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त, कतरास क्षेत्र में आज विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के शिविर न केवल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि संगठन की ‘स्वस्थ कार्यस्थल, स्वस्थ कर्मी’ की भावना को भी सशक्त करते हैं।

बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अनेक पहलें निरंतर जारी हैं। संगठन का लक्ष्य ‘स्वच्छ, हरित एवं सतत बीसीसीएल’ के संकल्प को साकार करना है, जिसके तहत प्रत्येक कर्मचारी और नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *