सोनभद्र, सिंगरौली। सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं केन्द्रीय सतर्कता कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार विंध्याचल परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में एनटीपीसी विंध्याचल के सतर्कता विभाग द्वारा सीएसआर के सौजन्य से विभिन्न स्थानों जैसे –वैढ़न बस स्टैंड, इंद्रा चौक, मटवई गेट, तेलगंवा मार्केट एवं एनएच-3 आदि स्थानों मे भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबन्धित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । उक्त नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबन्धित सतर्कता जागरूकता के प्रति प्रेरित किया गया एवं आस-पास हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के सौजन्य से सतर्कता जागरूकता पर आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रष्टाचार उन्मूलन पर किए गए नाटक मंचन को काफी सराहा गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक(सतर्कता) तुलसी रमन रधीश, सब इंजीनियर (सतर्कता) एफ किरकेट्टा एवं उनकी टीम के साथ-साथ भारी संख्या मे आस-पास के ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
