एक लाख 19 हजार शीशियां प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, तीन गिरफ्तार

 सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने दो कंटेनरों से प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वाहन सवार तीनों आरोपी गाजियाबाद से नमकीन और चिप्स के कार्टून के बीच में प्रतिबंधित कफ सिरप छिपाकर सोनभद्र होते हुए झारखंड जा रहे थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान हेमन्त पाल पुत्र रामहेत पाल निवासी 718क, वार्ड नंबर 16 शिवपुरी थाना कोतवाली जनपद शिवपुरी (म.प्र.), ब्रजमोहन शिवहरे पुत्र स्व0मुन्नालाल शिवहरे निवासी 202 सत्यम अपार्टमेंट इंगले की गोठ माधवगंज लक्खड़खाना थाना माधवगंज जनपद ग्वालियर (म.प्र.) व रामगोपाल धाकड़ पुत्र बृजमोहन धाकड़ निवासी मोहना थाना मोहना जनपद ग्वालियर (म.प्र.) के रूप में की गई है।
    सदर कोतवाली में रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने गिरफ्तार आरोपियों को मीडिया से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस लाइन तिराहे के पास दो कंटेनर वाहनों को रोककर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान उसमें नमकीन और चिप्स के पैकेट के बीच प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप मिले। एएसपी ने बताया कि दोनों कंटेनरों से पुलिस ने करीब एक लाख 19 हजार 675 शीशियां कफ सिरप बरामद किया है। पकड़े गए तस्कर वाहन का भी कोई कागजात नहीं दिखा सके। इसलिए ई-चालान करने के साथ ही दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया। एएसपी ने बताया कि बरामद किए गए सामान की कंटेनर सहित साढ़े तीन करोड़ कीमत है। बताया कि सिरप के नमूने लैब परीक्षण के लिए भेजे गए है।

एएसपी ने बताया कि बिहार में चुनाव के कारण इन दिनों नशीले पदार्थों की मांग ज्यादा बढ़ गई है। प्रतिबंधित कफ सिरप को भी झारखंड ले जाया जा रहा था। वहां से उन्हें बिहार पहुंचाया जाता। पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह कफ सिरप को गाजियाबाद से ला रहे थे। इसे राम नामक व्यक्ति ने फोन के जरिए बात कर लोड कराया था।  झारखंड पहुंचने पर उसी से बात करनी थी। वह जो जगह बताता वहां उन्हें सामान पहुंचा देना था। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह, एसओजी प्रभारी राजेश , लोढ़ी चैकी इंचार्ज उमाशंकर यादव,  चुर्क विनोद कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार साव, रविनंदन, अमित कुमार आद मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *