अजीरेश्वर धाम जरहाँ के खेल मैदान में आयोजित हुई प्रतियोगिता
बीजपुर / सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के जरहा न्याय पंचायत में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम परिसर के स्थित खेल मैदान में संपन्न हुआ। शिक्षक स्व० विजय कुमार द्विवेदी की स्मृति में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ समाज सेवी गणेश शर्मा, ग्राम प्रधान जरहा सुशीला देवी, वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका कौशल्या देवी, श्याम लता द्वारा मां सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन कर किया गया। खेल भावना से ओत प्रोत खेल प्रतियोगिता में जरहा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए नोडल संकूल छोटेलाल, संकूल शिक्षक विनोद दुबे,देव नारायण, बिहारीलाल, राकेश दुबे, पंकज वैश्य द्वारा टीम वर्क से खेल को संपन्न कराया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक और जूनियर वर्ग के लिए खो खो, कबड्डी, दौड़ जैसे खेलो में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कराई गई। निर्णायक मंडल में पवन शुक्लेश, सुरेंद्र सिंह, नारायण दास, राम संजीवन, अभिमन्यु जायसवाल, गौरी शंकर, राजेश कुमार, अभिषेक सिंह, सुधीर मिश्रा, रंजना दुबे, विनोद कुमार, अशोक कुमार, विमलेश यादव, शमशेर सिंह, प्रदीप सिंह द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अरविंद द्विवेदी ने बताया की आज की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर शिक्षिका सीमा सिंह,रेणु , मनोज दुबे, ज्वाला प्रसाद, तेजबली, धनंजय शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
