बीजपुर/सोनभद्र। वीएसआर वॉलीबॉल टूर्नामेंट कौशल टीम वर्क के खेल भावना के साथ संपन्न हुई। टूर्नामेंट के फाइनल में एनटीपीसी सिंगरौली और एनटीपीसी विंध्याचल में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई । टूर्नामेंट में सिंगरौली की टीम चैंपियन बनी जबकि विंध्याचल टीम ने उप विजेता का स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी रिहंद टाउनशिप परिसर स्थित सोन शक्ति स्टेडियम में वीएसआर वॉलीबॉल टूर्नामेंट 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजन किया गया था जिसमें एनटीपीसी रिहंद विन्ध्याचल और सिंगरौली परियोजना की टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख रिहंद थे। मुख्य अतिथि ने चैंपियन और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को खेलों में दृढ़ता अनुशासन और सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रिहंद में आयोजित वॉलीबाल टूर्नामेंट न केवल उत्कृष्ट एथलेटिक प्रदर्शन का जश्न मनाया बल्कि टीम वर्क और खेल भावना का भी प्रदर्शन किया सभी टीमों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई।समापन समारोह से पूर्व टूर्नामेंट का फाइनल मैच एनटीपीसी सिंगरौली और विंध्याचल के मध्य खेला गया। निर्धारित पाँच सेटो के मैच में एनटीपीसी सिंगरौली ने विंध्याचल को 3-1 से पटखनी देते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि रिहंद के परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक के स्टेडियम पहुँचने पर स्पोर्ट्स काउंसिल के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, महाप्रबंधक एडीएम, यूनियन और एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कर्मचारी एवं दर्शक उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
