दुद्धी, सोनभद्र। अमवार गेस्ट हाउस पहुंचे कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य अभियंता नीरज कुमार ने गेस्ट हाउस में परियोजना से संबंधित अभियंताओं से विचार विमर्श कर, परियोजना निर्माण के प्रगति की जानकारी लिया । मुख्य अभियंता ने सर्वप्रथम कनहर के मुख्य नहर एल के सी, आरकेसी, एक्वाडक्ट, पक्के व कच्चा निर्माण कार्य निरीक्षण करने के बाद गेस्ट हाउस अमवार में वार्ता के दौरान बताया कि कनहर बांध से किसानों को सिंचाई के लिए 2027 मार्च तक पानी देने का कार्य कर लिया जाएगा।
अभी नहरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है नहर निर्माण कार्य से संबंधित सभी कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया कि कहीं भी निर्माण कार्य में सुरक्षा व गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। कही नहर निर्माण के लिए सड़क काटे गये है तो बैरिकेटिंग कर रुट डायवर्ट किया जाये व रुट डायवर्ट का बोर्ड लगाया जाये साथ ही रेलवे से एन ओ सी की स्वीकृति कि प्रक्रिया पुरा कर लिया गया है जल्द एन ओ सी मिल जायेगाद्य कुछ विस्थापितों की समस्या जमीन व मकान अधिग्रहण संम्बंध आ रहा है जिसके प्रशासक जिलाधिकारी है वहा उसके निराकरण हो सकता हैद्य मुख्य अभियंता ने साथ ही बताया कि सम्बंधित अभियंताओं के निर्माण कार्य सम्बंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है कि जल्द निर्माण कार्य पुर्ण कर लिया जाये, जिससे यहा के किसानों को सिचाई के लिए जल्द पानी मिले। इस दौरान अधीक्षण अभियंता, के बी सिंह, एसएन पांडेय, अधिशासी अभियंता विनोद कुमार, दिलीप कुमार, वीर बहादुर सिंह, सैयद मैनुदिन, सहायक अभियंता गौरव कुमार, संजय गुप्ता, सुनिल यादव, त्रिलोक नाथ झा अवर अभियंता नन्द लाल, सरवन यादव, मंकेश यादव, दिग्विजय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
