ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत आधा दर्जन घायल

करमा / सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के कसया खुर्द स्थित विन्ध्यवासिनी इंटर कॉलेज के पास बीती रात करीब 10.30 बजे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो व्यक्तियों की मौत अन्य आधा दर्जन घायल।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पसही टा्न्समिशन से झकाही सोलर प्लांट से 132 केवी की लाईट के लिए काम कर रहे थे काम करके शाहगंज से पसही टा्न्समिशन वापस आ रहें थे जैसे ही विन्ध्यवासिनी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे टैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के निचे गड्ढे में चला गया। जिसमें ट्रैक्टर पर बैठे शोनपाल पुत्र घुरई पाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ददऊ थाना सेरामऊ दक्षिणी जिला शाहजहांपुर, दुसरा अभिषेक पुत्र शिवनारायण निवासी बरकतई थाना शहर कोतवाली जिला शाहजहाँपुर की मृत्यु हो गयी। अंकित 20 वर्ष प्रदीप 28 वर्ष को गंभीर चोट लगी अन्य चार को हल्की चोट आई थी स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *