अंता । एनटीपीसी अंता में प्रेरणा महिला मंडल द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वंदना सक्सेना, उपाध्यक्षा श्रीमती संतोषी देशमुख, सीआईएफ की श्रीमती शिखा चौधरी तथा उनकी टीम उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और श्रीराम स्तुति के साथ किया गया। इसके उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ हुई, जिसका मंच संचालन प्रेरणा महिला मंडल की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती रश्मि सिंह और श्रीमती प्रीति गर्ग ने किया। इस अवसर पर बाल भवन के बच्चों एवं प्रेरणा महिला मंडल की सदस्याओं ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में बच्चों और बड़ों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सरप्राइज गेम्स का आयोजन किया गया, साथ ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भी आयोजन हुआ जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर बाल भवन के बच्चों ने आतिशबाज़ी कर दीपावली की रौनक बढ़ाई और प्रेरणा महिला मंडल की सभी सदस्याओं ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
