एनटीपीसी सिंगरौली वीएसआर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विजेता

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली ने वीएसआर वॉलीबॉल टूर्नामेंट में विजेता बनकर अपनी बेहतरीन कौशल और टीम वर्क का परिचय दिया। दो रोमांचक मैचों में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रारंभिक मैच में एनटीपीसी सिंगरौली का सामना एनटीपीसी रिहंद से हुआ, जो बेस्ट-ऑफ-थ्री फॉर्मेट में खेला गया। कड़े मुकाबले के बाद सिंगरौली ने सेट स्कोर 23-25, 25-23 और 25-19 के साथ 2-1 से जीत दर्ज की। फाइनल मैच में एनटीपीसी सिंगरौली का मुकाबला एनटीपीसी विंध्याचल से बेस्ट-ऑफ-फाइव फॉर्मेट में हुआ। पहले सेट में 22-25 से हार के बाद भी सिंगरौली ने वापसी करते हुए अगले तीन सेट 26-24, 25-17 और 25-14 से जीत हासिल की और 3-1 से मैच और टूर्नामेंट ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस शानदार जीत में कप्तान  चेतन साहू की भूमिका भी अहम रही। कप्तान साहू ने टीम को कठिन परिस्थितियों में संयमित रहने की प्रेरणा दी और अपनी प्रभावी नेतृत्व से टीम के मनोबल को ऊंचा रखा। 

इस जीत पर  संदीप नायक, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने कहा, “यह जीत हमारी टीम की मेहनत, समर्पण और एकजुटता का परिणाम है। खेलों के माध्यम से हम टीम भावना और नेतृत्व कौशल को मजबूत करते हैं, जो कार्यक्षेत्र में भी सफलता की कुंजी है। मैं टीम के इस प्रदर्शन पर गर्व महसूस करता हूँ और भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद करता हूँ।” इस जीत से पूरे संगठन में खुशी और गर्व का माहौल बना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *