बीसीसीएल और आर.के. एचआईवी एंड एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर, मुंबई के बीच ‘स्वस्थ ज़िंदगी महा आरोग्य शिविर’ के आयोजन हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

कंपनी की सीएसआर पहल के तहत दो दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर में 5000 से अधिक लोगों को मिलेगा निःशुल्क उपचार, परामर्श और औषधि वितरण का लाभ

धनबाद। बीसीसीएल और आर.के. एचआईवी एंड एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर, मुंबई के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर संपन्न हुआ। समझौते के तहत बीसीसीएल से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के अंतर्गत ‘स्वस्थ ज़िंदगी महा आरोग्य शिविर’ नामक दो दिवसीय मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से 5000 से अधिक लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाएंगी।

शिविर में चिकित्सीय परामर्श, आयुष परीक्षण एवं उपचार, नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण, व्हीलचेयर वितरण, अस्थि घनत्व जांच (बोन डेंसिटी टेस्ट), ईसीजी, रक्त जांच, ब्लड शुगर जांच तथा निःशुल्क औषधि वितरण जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से वंचित और जरूरतमंद समुदायों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।

कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित हस्ताक्षर समारोह में बीसीसीएल की ओर से निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया, महाप्रबंधक (सीएसआर)  कुमार मनोज, सीएमओ (सीएचडी), डॉ. बंदना तथा सीएसआर टीम मौजूद रही। दूसरी ओर, आर.के. एचआईवी एंड एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर, मुंबई की ओर से संस्थान के चेयरमैन डॉ. धर्मेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में श्री श्रीकांत सिंह (प्रोजेक्ट मेनेजर) एवं अन्य ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि बीसीसीएल केवल खनन कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम समाज के समग्र विकास और जनकल्याण के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध हैं। यह समझौता हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व के उस भाव को सशक्त करता है, जिसके तहत हम स्थानीय समुदायों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का लक्ष्य रखते हैं। ‘स्वस्थ ज़िंदगी महा आरोग्य शिविर’ जैसी पहलें न केवल आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेंगी बल्कि स्वस्थ समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। कार्यक्रम के दौरान यह भी उल्लेख किया गया कि बीसीसीएल अपने सीएसआर प्रयासों के माध्यम से न केवल शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार सृजन के क्षेत्र में बल्कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में भी लगातार प्रभावी कार्य कर रही है। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *