बारा सोमवार को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) एवं आह्वान स्वास्थ्य नीति के अंतर्गत, एनटीपीसी अंता चिकित्सालय और मानव संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम काचरी में ग्रामीणों के लिए निःशुल्क रोग निदान एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमती सीमा तखेले, अध्यक्षा सखी महिला समिति, पश्चिमी क्षेत्र-प्रथम और श्रीमती वंदना सक्सेना, अध्यक्षा प्रेरणा महिला मंडल, एनटीपीसी अंता की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर शुरू हुआ।
शिविर में परियोजना चिकित्सालय की टीम ने 131 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान कीं, जिसमें CSR टीम का सहयोग भी रहा।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना सभागार में CSR के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षणों के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं प्रशिक्षण किट वितरित किए गए। इसमें आंवला प्रसंस्करण प्रशिक्षण की 20 महिलाएँ, किचन गार्डन प्रशिक्षण की 20 महिलाएँ और जैविक खेती प्रशिक्षण के 20 महिला एवं पुरुष प्रतिभागी शामिल थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
