सोनभद्र/सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। स्टेशन को मुंबई में आयोजित एक समारोह में वर्ल्ड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन (WSO) द्वारा प्लेटिनम अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विंध्याचल परियोजना की ओर से संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) एवं आशीष अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने प्राप्त किया। यह पुरस्कार जी.एम.ई.के. राज, महानिदेशक (आरएटीडी), डीजीएफएएसएलआई, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्री उवे जॉर्ज फिशर, प्रबंध निदेशक, ज़ाहोरान्स्की मोल्ड एंड मशीन, जर्मनी द्वारा प्रदान किया गया ।
यह प्रतिष्ठित सम्मान एनटीपीसी विंध्याचल की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रबंधन के उच्चतम मानकों के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत के सबसे बड़े ताप विद्युत स्टेशन के रूप में, विंध्याचल 850 से अधिक नियमित कर्मचारियों और 8,000 से अधिक ठेका श्रमिकों के लिए सुरक्षित और कुशल कार्यस्थल सुनिश्चित करता है, जो संचालन अनुशासन और जोखिम प्रबंधन में उत्कृष्टता का उदाहरण है।
‘एक्सीलेंट कैटेगरी’ में चयनित यह पुरस्कार 1,200 से अधिक वैश्विक उद्योगों के कठोर मूल्यांकन के बाद प्रदान किया गया, जो सुरक्षा प्रदर्शन और सर्वोत्तम प्रथाओं में विंध्याचल की अग्रणी भूमिका को पुनः स्थापित करता है।
यह उपलब्धि विंध्याचल टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने एक सक्रिय सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने, मजबूत प्रणालियाँ लागू करने और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अनुपालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रशिक्षण, जागरूकता और निवारक उपायों पर सतत जोर ने इस सफलता को संभव बनाया है।
स्टेशन ने अपने यूनियनों, एसोसिएशनों, ठेकेदारों, विक्रेताओं, आपूर्तिकर्ताओं एवं हितधारकों के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से सुरक्षा तंत्र को और सुदृढ़ बनाया गया है।
वर्ल्ड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन प्लेटिनम अवॉर्ड एनटीपीसी विंध्याचल के ‘ज़ीरो हार्म’ संचालन के प्रति अटूट समर्पण का प्रमाण है, जो इसे कार्यस्थल सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक उद्योग मानक के रूप में स्थापित करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
