बीसीसीएल मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

न्यू आकाश किनारी कोलियरी में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

धनबाद।विशेष अभियान 5.0 (स्पेशल कैंपेन 5.0) के अंतर्गत बीसीसीएल मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण, हरित पहल और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्वच्छ और हरित क्षेत्रों के विस्तार के साथ कर्मचारियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता  और स्वास्थ्य सजगता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

मुख्यालय स्तर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का आयोजन पंचवटी पार्क सह नर्सरी, कोयला नगर में किया गया। इस अवसर पर कुमार मनोज, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति एवं कर्मचारी स्थापना) तथा श्री दिलीप कुमार भगत, विभागाध्यक्ष (वीआईपी सेल) ने वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ केवल वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। अधिकारियों ने उपस्थित सभी से अपील की कि वे अपने कार्यस्थलों एवं आवासीय परिसरों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दें। इस अवसर पर कोयला भवन मुख्यालय के अन्य  अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने हरित एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।

इसी क्रम में, वाशरी डिवीजन (सीसीडब्लूओ), ब्लॉक-II, सिजुआ, बस्ताकोला और गोविंदपुर क्षेत्र-III में भी ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। वाशरी डिवीजन में महाप्रबंधक एवं अतिरिक्त महाप्रबंधक की उपस्थिति में सीसीडब्ल्यूओ कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण हुआ, वहीं ब्लॉक-II क्षेत्र में महाप्रबंधक द्वारा एबीओसीपी खान पिट ऑफिस में वृक्षारोपण एवं इको-शेड का उद्घाटन किया गया।

साथ ही, आज न्यू आकाश किनारी कोलियरी में ठेका मजदूरों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ठेका कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने ठेका कर्मियों को कार्यस्थल स्वच्छता, सुरक्षा उपायों और नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता के प्रति जागरूक किया।

बीसीसीएल के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य न केवल स्वच्छता और पुनर्चक्रण को प्रोत्साहित करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जिम्मेदार कार्यसंस्कृति को भी सुदृढ़ करना है। विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत बीसीसीएल सभी इकाइयों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, कर्मचारी कल्याण और हरित पहल को संस्थागत रूप देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। संगठन का लक्ष्य कार्यस्थलों को स्वच्छ, सुरक्षित और सतत विकास के अनुरूप बनाना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *