बीसीसीएल की वरीय प्रबंधक नीलांजना चक्रवर्ती सीआईएल कॉन्क्लेव 2025 में ‘आउटस्टैंडिंग सीएसआर परफॉर्मर अवॉर्ड’ से सम्मानित

धनबाद।खनन क्षेत्र में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) की उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में आयोजित चौथे सीआईएल सीएसआर कॉन्क्लेव 2025 में आज बीसीसीएल की नीलांजना चक्रवर्ती, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन/सीएसआर) को ‘आउटस्टैंडिंग सीएसआर परफॉर्मर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। सुश्री चक्रवर्ती को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार चेयरमैन, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सीएमडी, एमसीएल तथा सीवीओ, सीआईएल द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

बीसीसीएल के लिए यह गौरवशाली अवसर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) द्वारा गोपालपुर,ओडिशा में आयोजित चौथे सीआईएल सीएसआर कॉन्क्लेव 2025 के दौरान प्राप्त हुआ। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय था – ‘फ्रॉम इंटेंट टू इम्पैक्ट – रीडिफाइनिंग सीएसआर स्ट्रैटेजीज़ फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ’। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों, सरकारी संस्थानों, नीति विशेषज्ञों तथा सीएसआर पेशेवरों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान विषयगत सत्र, पैनल चर्चाएँ, पुरस्कार समारोह तथा सांस्कृतिक संध्या जैसे विविध आयोजन हुए, जिसमें सीएसआर क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने देश में सामाजिक उत्तरदायित्व की नीतियों, प्रथाओं और प्रभावशीलता पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

विदित हो कि बीसीसीएल ने सीएसआर गतिविधियों के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। विशेष रूप से संस्थान द्वारा विगत तीन वित्तीय वर्षों में निर्धारित सीएसआर बजट से अधिक व्यय किया है, जो कंपनी की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बतौर सीएसआर विभागाध्यक्ष सुश्री चक्रवर्ती ने इसमें सराहनीय योगदान दिया है, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *