एनटीपीसी दर्लिपाली ओड़ीशा के 50 सरकारी स्कूलों को सौर ऊर्जा से जोड़ेगी : MoA पर किए हस्ताक्षर 

दर्लिपाली, ।: सतत और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, एनटीपीसी दर्लिपाली ने 9 अक्टूबर 2025 को ईस्टाह सोसाइटी के साथ 5 KVA ऑफ-ग्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए। यह परियोजना ओड़ीशा में बरगढ़ ज़िला के सरकारी स्कूलों में लागू होगी।

₹3.5 करोड़ की इस परियोजना का उद्देश्य 50 सरकारी स्कूलों को निरंतर बिजली प्रदान करना है, जिससे शैक्षिक अवसंरचना मजबूत होगी और छात्रों के लिए बेहतर अध्ययन वातावरण तैयार होगा।

यह हरित पहल एनटीपीसी की स्वच्छ ऊर्जा समाधान को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक विद्युत स्रोतों पर निर्भरता कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह सहयोग दूरस्थ क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों के लिए सतत और समान ऊर्जा पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

MoA पर  फैज तैयब,मुख्य महाप्रबंधक, (एनटीपीसी दर्लिपाली),और  सुभ्रत सेनगुप्ता, ईस्टाह सोसाइटी के प्रतिनिधि, ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वरिष्ठ एनटीपीसी अधिकारी जैसे  रवींद्र शर्मा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम),  इपिल बागे महाप्रबंधक (प्रचालन),राधे श्याम मौर्य  महाप्रबंधक (अनुरक्षण),मानव संसाधन प्रमुख प्रतिभा सिंह और ईस्टाह सोसाइटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *