स्वर्णरेखा महिला समिति एवं PVUNL द्वारा निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ
पतरातु।“शिक्षा का उजाला, हर बच्चे का अधिकार” के संकल्प को साकार करते हुए, स्वर्णरेखा महिला समिति (SMS) ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) के सहयोग से सृजन के 40 विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं की शुरुआत की। इन बच्चों का चयन पास के बस्तियों में निवास करने वाले वंचित परिवारों से किया गया है।
यह पहल 9 अक्टूबर 2025 को PVUNL टाउनशिप स्थित लिटिल जेम्स स्कूल में समिति की अध्यक्ष रेनू सहगल एवं उपाध्यक्ष सोमा मुखर्जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर आरंभ की गई।
इन कोचिंग कक्षाओं का उद्देश्य केवल शैक्षणिक मार्गदर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान केंद्रित करना है ताकि वे आत्मविश्वासी, सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
