एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में निदेशक(ऑपरेशन)रवीन्द्र कुमार का  दौरा

चतरा।एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा ने 8 अक्टूबर 2025 को एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (ऑपरेशन)  रवीन्द्र कुमार का एक दिवसीय दौरे के लिए हार्दिक स्वागत किया। उन्हें परियोजना प्रमुख  आलोक कुमार त्रिपाठी, सभी महाप्रबंधक और परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने औपचारिक रूप से स्वागत किया।

दौरे की शुरुआत विभिन्न परियोजना स्थलों के भ्रमण से हुई, जिसमें ऐश डाइक 1 एवं 2, टीडीएचसी, इंटीग्रेटेड कोल ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (ICTMS) का उद्घाटन, कोल पाइप कन्वेयर और यूनिट कंट्रोल रूम शामिल थे। भ्रमण के दौरान कुमार ने कर्मचारियों से बातचीत कर उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें संचालन में उच्च स्तर की दक्षता, सुरक्षा और उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

भ्रमण के पश्चात उन्होंने प्रशासनिक भवन (उदगम) परिसर में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। इसके बाद उन्होंने संचालन, परियोजना, टीएस और सेवा विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें कार्यकुशलता, सुरक्षा और उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखने पर बल दिया गया।

शाम के समय  कुमार ने एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन और युवा अधिकारियों से संवाद किया, उनके योगदान की सराहना की और नवाचार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *