एनटीपीसी दर्लिपाली के हास्य कवि सम्मेलन में खूब जमा रंग—अधिकारियों ने लगाए ठहाके

दर्लिपाली, : राजभाषा हिंदी पखवाड़ा के अन्तर्गत एनटीपीसी दर्लिपाली एवं दुलंगा कोल माइंस के संयुक्त तत्वावधान में शुभ्रज्योति नगर स्थित कोणार्क प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी हास्य, व्यंग्य और भावपूर्ण रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत के साथ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त हास्य कवि अरुण जैमिनी (दिल्ली), जिन्हें उनके सटीक व्यंग्य और सहज प्रस्तुति शैली के लिए जाना जाता है, ने हरयाणवी हास्य व्यंग से खूब हंसाया। दिनेश बावरा (मुंबई), जिन्होंने अपने सहज हास्य और प्रवाहमयी कविता-पाठ से श्रोताओं के दिल को छू लिया। वे ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।

शंभु शिखर (मधुबनी, बिहार) ने अपनी सटीक अभिव्यक्ति और मंच संचालन के कौशल से वातावरण को जीवंत बना दिया। वे लोकप्रिय हास्य कवि, उपन्यासकार और व्यंग्यकार हैं जिन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के तीसरे सीज़न में अपनी विशेष पहचान बनाई थी। वहीं कवियित्री मुमताज़ नसीम ने अपनी शालीन और रोमांटिक शायरी, ग़ज़लों और नज़्मों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन कवि जैन वीरेंद्र विद्रोही ने किया, उन्होंने समाजिक सरोकार से जुड़ी कविताओं, विशेष रूप से “बेटियों” पर लिखी रचनाएं सुनाई।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे  फैज़ तैयब, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दर्लिपाली) तथा  बृजराज प्रसून, परियोजना प्रमुख (दुलंगा कोल माइंस)। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मानव संसाधन प्रमुख (एनटीपीसी दर्लिपाली) श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा किया गया।

इस कवि सम्मेलन में एनटीपीसी के अधिकारीगण, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और देर रात तक हास्य, व्यंग्य और कविता की मधुर फुहारों का आनंद लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *