धनबाद।विशेष अभियान 5.0 (स्पेशल कैंपेन 5.0) के अंतर्गत आज बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में ई-वेस्ट कलेक्शन कैंप एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य कार्यस्थल को स्वच्छ, सुरक्षित एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाए रखना तथा इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट के वैज्ञानिक और उचित निपटान को बढ़ावा देना रहा।
सीवी (चंच/विक्टोरिया) क्षेत्र में ई-वेस्ट कलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाप्रबंधक, सीवी क्षेत्र, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों ने ई-वेस्ट प्रबंधन के महत्व पर बल दिया और ई-वेस्ट के पृथक्करण, संग्रहण एवं वैज्ञानिक निपटान की प्रक्रिया पर उपस्थित सभी को जागरूक किया।
इसी क्रम में पश्चिमी झरिया क्षेत्र के पद्धति विभाग द्वारा भी विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत ई-वेस्ट कलेक्शन कैंप आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विभागों से कुल 54 ई-वेस्ट सामग्री एकत्रित की गई। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने ई-वेस्ट के पर्यावरणीय प्रभाव और इसके उचित निपटान की आवश्यकता पर बल दिया।
ईस्टर्न झरिया एवं बस्ताकोला क्षेत्रों में भी इसी प्रकार ई-वेस्ट संग्रहण अभियान आयोजित किए गए, जिनमें क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रतिभागियों को कार्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट को जिम्मेदारीपूर्वक अलग करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त, सिजुआ क्षेत्र के ईडीपी केंद्र में ई-वेस्ट क्लियरिंग ड्राइव ड्राइव आयोजित की गई, जिसमें पुराने और अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चिन्हित कर सुव्यवस्थित रूप से संग्रहित किया गया। इस पहल के माध्यम से तकनीकी इकाइयों में स्वच्छता और सुव्यवस्था सुनिश्चित की गई।
साथ ही, कतरास क्षेत्र के अंतर्गत एकेडब्ल्यूएमसी इकाई में ‘स्वच्छता ही सेवा – विशेष अभियान 5.0’ के तहत सफाई अभियान चलाया गया। सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) विवेक कुमार एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिसर के चारों ओर साफ-सफाई करते हुए श्रमदान दिया। पूरे कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने स्वच्छता को अपनी दिनचर्या और कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
बीसीसीएल के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गईं तथा ई-वेस्ट के वैज्ञानिक निपटान के जरिये स्वच्छ और सतत कार्यस्थलों के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित ये सभी गतिविधियाँ विशेष अभियान 5.0 के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
विदित हो कि विशेष अभियान 2025 के अंतर्गत देश-भर के सभी सरकारी संस्थानों (सभी मंत्रालयों/विभागों के कार्यालयों सहित उनके अधीनस्थ/संलग्न कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रम एवं स्वायत्त संगठन) में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। पहला चरण 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक तैयारी चरण (प्रिपेरेटरी फेज) के रूप में संचालित हुआ, जबकि दूसरा चरण 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक क्रियान्वयन चरण (इम्प्लीमेंटेशन फेज) के रूप में जारी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
