अहरौरा, मिर्जापुर /अहरौरा धर्म सभा द्वारा अयोजित प्राचीन रामलीला का ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम शनिवार की शाम लगभग पांच बजे चौक बाजार चौराहे पर संपन्न हुआ भरत मिलाप में चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न को गले लगाया इस बीच श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गई।
वही चौक बाजार के पास ही भगवती प्रसाद की दुकान के बाल रामलीला समिति का भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया।
चौदह वर्ष पूरे होने में कुछ ही क्षण का समय शेष रहने पर भरत जी भ्राता श्रीराम के वियोग में विलाप करते हैं। जिसे देख लीला प्रेमियों की आंखें नम हो जाती हैं। इसी दौरान हनुमानजी श्रीराम के अयोध्या लौटने का संदेश लेकर आते हैं और कुछ ही देर में राम सहित चारों भाई एक-दूसरे से भाव-विह्वल होकर गले मिले तो उनका प्रेम देख सभी हर्षित हो उठे।
इसके साथ ही पूरा क्षेत्र श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।
श्री बाल रामलीला समिति की ओर से आयोजित भरत मिलाप लीला को देखने के लिए हर कोई आतुर रहा। चौदह वर्षों के वनवास की अवधि पूरी करके श्रीराम अयोध्या लौटे तो उन्हें देखकर भरत भावुक हो उठे। भाव-विह्वल हो भाइयों ने बारी-बारी से एक-दूसरे के गले मिलकर स्नेह बांटा। इस दौरान घरों के बरामदे और छतों पर खड़ी महिलाओं ने पुष्प वर्षा किया।
इस दौरान बाल रामलीला समिति के अध्यक्ष कुमार आनंद, अहरौरा धर्म सभा रामलीला समिति के अध्यक्ष रजनीश मिश्र, आशीष अग्रहरि, जयकिशन जायसवाल, सिद्धार्थ अग्रहरि, अश्वनी, रोशन, अनय, पुष्कर, विकास, रौनक, आदि लोग उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह व नगर चौकी प्रभारी आशीष सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
