रेणुकूट। विजयदशमी के पावन अवसर पर पिपरी में श्री रामलीला रासलीला मंच पर आयोजित रामलीला और रावण दहन का कार्यक्रम बजरंग दल की सुरक्षा व्यवस्था में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रावण दहन से पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के सदस्यों ने पूरी तत्परता और अनुशासन के साथ मंच और मैदान की सुरक्षा का जिम्मा संभाला, जिससे पूरा आयोजन शांति और श्रद्धा के माहौल में संपन्न हुआ। रामलीला समिति के अध्यक्ष अजीत गुप्ता ने बजरंग दल के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “बजरंग दल सदैव सनातन संस्कृति और धार्मिक आयोजनों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है और आगे भी समाजहित में कार्य करता रहेगा।”
बजरंग दल के प्रखंड संयोजक संदीप कुमार साह ने कहा कि संगठन धर्म, राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि रेणुकूट-पिपरी क्षेत्र में जब भी कोई धार्मिक आयोजन होगा, बजरंग दल पूर्ण निष्ठा के साथ सुरक्षा और सहयोग प्रदान करेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूरे आयोजन का समापन जय श्रीराम के नारों के साथ हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
