सेल-आईएसपी ने रचा नया कीर्तिमान

बर्नपुर, :।सेल-इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी), बर्नपुर के स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) ने भारतीय इस्पात उद्योग में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एसएमएस के बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस (बीओएफ) नंबर 3 ने एक ही लाइनिंग से 14,000 हीट्स पूरी कर देश में अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड बनाया है।

इस अवसर पर निदेशक-प्रभारी सुरजीत मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 4 अक्टूबर को एसएमएस का दौरा कर टीम एसएमएस को इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी। यह उपलब्धि संयंत्र की संचालन दक्षता, तकनीकी क्षमता और निरंतर सुधार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

ईडी (वर्क्स) दिप्तेंदु घोष ने कहा, “जहाँ बीओएफ #1 और #2 ने भी 10,000 से अधिक हीट्स पूरी की हैं, वहीं बीओएफ #3 ने अब 14,000 हीट्स का ऐतिहासिक आँकड़ा पार कर लिया है। यह मौजूदा अभियान 20 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हुआ था और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।”

सीजीएम (एसएमएस एवं एलडीसीपी)जितेन्द्र कुमार ने बताया कि “यह उपलब्धि अनुकूलित प्रक्रिया नियंत्रण, स्लैग में FeO की नियंत्रित मात्रा और मजबूत स्लैग स्प्लैशिंग तकनीकों के कारण संभव हुई है।”

सेल-आईएसपी का स्टील मेल्टिंग शॉप अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें तीन 150 टन कन्वर्टर्स बॉटम स्टिरिंग, कॉम्बाइंड ब्लोइंग, स्लैग रिटेंशन और स्लैग स्प्लैशिंग प्रणालियों के साथ लगे हुए हैं। इसमें सेकेंडरी डी-डस्टिंग सिस्टम भी है जो पर्यावरणीय मानकों को बनाए रखता है। औसतन 50 मिनट का टैप-टू-टैप समय और 3.3–4 Nm³/T मिनिट की ऑक्सीजन ब्लोइंग दर इसके उच्च उत्पादकता का परिचायक है।

यह एसएमएस अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है और इसकी तरल इस्पात उत्पादन क्षमता 2.56 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है। बीओएफ #3 ने 20 नवम्बर 2014 को उत्पादन प्रारंभ किया था और इससे पहले 10 जुलाई 2025 को 12,718 हीट्स का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

यह नई उपलब्धि न केवल सेल-आईएसपी को इस्पात निर्माण में अग्रणी के रूप में स्थापित करती है, बल्कि टीम एसएमएस के अनुशासित प्रयासों और तकनीकी उत्कृष्टता का भी प्रमाण है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *