ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा “स्पेशल कैम्पेन 5.0” का शुभारंभ

संकटोडिया, ।ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल), जो कोल इंडिया लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी है तथा कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत है, ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर “स्पेशल कैम्पेन 5.0” का शुभारंभ अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया। यह अभियान 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक संचालित होगा तथा सभी क्षेत्रों में स्वच्छता, e-waste प्रबंधन, लोक शिकायत निवारण, कार्यालय स्थान का निर्माण और प्रबंधन, दक्षता, पारदर्शिता एवं सततता पर विशेष बल दिया जा रहा है। यह पहल कोयला मंत्रालय एवं भारत सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप है।

ईसीएल मुख्यालय में उद्घाटन समारोह

अभियान का उद्घाटन ईसीएल मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर सतीश झा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, ईसीएल के साथ  नीलाद्रि रॉय, निदेशक (तकनीकी/संचालन),गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (मानव संसाधन) एवं  गिरीश गोपीनाथन नायर, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) उपस्थित रहे।

वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी प्रतिनिधियों, यूनियन पदाधिकारियों एवं ईसीएल परिवार के सदस्यों ने गांधीजी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के आदर्शों को आत्मसात करने एवं उनके अनुरूप कार्य करने की सामूहिक प्रतिबद्धता दोहराई। नेतृत्वकर्ताओं ने यह भी रेखांकित किया कि सतत विकास एवं वैज्ञानिक अपशिष्ट प्रबंधन, जिम्मेदार खनन और सामुदायिक विकास की मूल भावना का अभिन्न अंग हैं।

इस अवसर पर सफाई मित्रों को ईसीएल कार्यालयों में स्वच्छता एवं स्वच्छ कार्यस्थल बनाए रखने में उनके निरंतर योगदान हेतु सम्मानित किया गया। उनकी निष्ठा एवं समर्पण “स्पेशल कैम्पेन 5.0” की वास्तविक भावना का प्रतीक है।

अपने उद्बोधन में  सतीश झा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, ईसीएल ने कहा कि स्वच्छता एवं अनुशासन केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि संगठनात्मक दक्षता एवं सामाजिक कल्याण के लिए आवश्यक तत्व हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ईसीएल की “सस्टेनेबिलिटी थ्रू अकाउंटेबिलिटी” की नीति, गांधीजी के आत्मनिर्भर एवं स्वच्छ भारत के विचार से प्रेरित है।

पर्यावरण जागरूकता एवं सततता पर कार्यशाला

पर्यावरणीय चुनौतियों की समझ को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ईसीएल के राजमहल क्षेत्र में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रभाव एवं रोकथाम” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई तथा जैव-अवक्रमणीय विकल्पों एवं पर्यावरण हितैषी जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस सत्र में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ईसीएल के सभी क्षेत्रों में अभियान की गूंज

“स्पेशल कैम्पेन 5.0” की भावना ईसीएल के सभी क्षेत्रों में प्रतिध्वनित हुई, जहाँ गांधी जयंती को श्रद्धा एवं सामुदायिक भागीदारी के साथ मनाया गया। प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, पुष्पांजलि समारोह एवं जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें कर्मचारियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय निवासियों ने सक्रिय भागीदारी की। स्वच्छोत्सव एवं क्लीन वर्कप्लेस–ग्रीन वर्कप्लेस जैसी पहलें सततता एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति ईसीएल की सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

स्वच्छता एवं दक्षता के प्रति ईसीएल की प्रतिबद्धता

“स्पेशल कैम्पेन 5.0” के अंतर्गत लंबित फाइलों के निपटान, अप्रासंगिक अभिलेखों की छंटाई, कार्यालय स्वच्छता में सुधार, हरित पहल तथा जन-संपर्क सेवाओं के उन्नयन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। यह ईसीएल की पारदर्शिता, दक्षता एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण को दर्शाता है।

यह अभियान न केवल स्वच्छता को सामूहिक कर्तव्य के रूप में स्थापित करता है, बल्कि सतत खनन, कर्मचारी कल्याण एवं सामुदायिक उत्थान के प्रति ईसीएल की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। अपने इन प्रयासों के माध्यम से ईसीएल “क्लीन एनर्जी फॉर ए ग्रीन इंडिया” के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *